भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Top 5 Military Power In The world: रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच जानते हैं कि दुनिया में सबसे पावरफुल आर्मी कौन सी है और भारत का क्या हाल है...

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

यूक्रेन के टेक सेक्टर पर जंग का असर

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

अमेरिका- दुनिया में सबसे पावरफुल सेना अमेरिका की मानी जाती है. बिजनेस इनसाइडर की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सेना को इसलिए सबसे पावरफुल माना जाता है, क्योंकि यूएस आर्मी के पास 8848 टैंक, 15893 एयरक्राफ्ट और 72 सबमरीन हैं. वहीं, सेना में 14,00,000 सैनिक हैं. साथ ही इसका बजट 601 बिलियन डॉलर है.

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

रूस- सेना के मामले में दूसरा नंबर रूस का है. रूस की सेना के पास 15598 टैंक हैं, जबकि 3429 एयरक्राफ्ट है और 44 सबमरीन हैं. वहीं, रूस की सेना में 766055 सैनिक हैं, जो देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रूस की सेना का बजट 84.5 बिलियन डॉलर है. साथ ही ये अमेरिका से काफी कम है.

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

चीन- वहीं तीसरे स्थान पर चीन है. चीन की सेना में 9150 टैंक, 2860 एयरक्राफ्ट और 67 सबमरीन भी है. चीन की सेना में 2333000 सैनिक हैं, जो अमेरिका और रूस दोनों से ज्यादा है. साथ ही इसका बजट 216 बिलियन डॉलर है.

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

जापान- जापान की सेना का बजट 41.6 बिलियन डॉलर है. जापान की सेना में 247173 सैनिक हैं. सेना के पास 678 टैंक है और 1613 एयरक्राफ्ट के साथ 15 सबमरीन है.

भारत के सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है? - bhaarat ke sabase khataranaak aarmee kaun see hai?

भारत- अगर भारत की बात करें तो भारतीय सेना का बजट 50 बिलियन डॉलर है. भारतीय सेना में 13 लाख 25 हजार है, जो रूस से भी ज्यादा है. वहीं सेना के पास 6464 टैंक, 1905 एयरक्राफ्ट और 15 सबमरीन है.

न्यूज डेस्क: भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। इस सेना में कई सारे रेजिमेंट है जिनके नाम से दुश्मन खौफ खाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारतीय सेना के 5 सबसे खतरनाक रेजिमेंट के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

1 .पैराशूट रेजीमेंट।

यह इंडियन आर्मी की सबसे खतरनाक रेजिमेंट है। कारगिल युद्ध में कारगिल युद्ध में पैराशूट बटालियन 6 और 7 ने मुश्कोह घाटी को फतेह किया, वहीं पैराशूट बटालिन 5 ने बाटालिक प्वाइंट पर फतेह हासिल की थी। इस रेजिमेंट के नाम से दुश्मन खौफ खाते हैं।

गरुड़ कमांडो फोर्स (Garud Commando Force): यह भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की घातक कमांडो फोर्स है. इस फोर्स को फरवरी 2004 में बनाया गया था. इनका मुख्य काम एयर असॉल्ट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, क्लोज प्रोटेक्शन, सर्च एंड रेसक्यू, आतंकरोधी अभियान, डायरेक्ट एक्शन, एयरफील्ड्स की सुरक्षा आदि. इनकी ट्रेनिंग 72 हफ़्तों की होती है जो सभी कमांडो से सबसे ज्यादा लंबी होती है. गरुड़ कमांडो रात में हवा और पानी में मार करने के लिए एक्सपर्ट होते हैं. हवाई हमले के लिए इन्हें अलग से ट्रेनिंग दी जाती है. फिलहाल इस फोर्स में 1780 गरुड़ कमांडो हैं. (फोटोः इंडियन एयरफोर्स)

सियाचिन में खाना एक लग्जरी है. इतने कम तापमान, कम ऑक्सीजन और ऊंचाई वाले इलाके में सैनिकों को याद्दाश्त खोने, नींद नहीं आने, त्वचा जलने आदि की समस्या हो जाती है. ऐसे स्थान पर जहां पानी अगर दो सेकेंड में जम जाता हो, सोचिए वहां जीवन जीना कितना मुश्किल होता होगा. चाय बनाना भी आसान नहीं होता. लेकिन हमारे जवान पूरी शिद्दत, हिम्मत और ताकत के साथ सरहद की सुरक्षा में लगे रहते हैं. (फोटोः India Today)

दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारत की सेना की गिनती होती है. भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. दुनिया में अमेरिका की सेना सबसे ताकतवर है. भारत के पास 34 लाख सैनिक हैं. इसमें से 13 लाख सैनिक एक्टिव हैं. देश के दुश्मन हमारी सेना से खौफ खाते हैं. भारतीय सेना में कई रेजिमेंट्स हैं, जो अपनी रणनीतियों से दुश्मनों को मात देते हैं. लेकिन भारतीय सेना में सबसे खूंखार रेजिमेंट्स कौन-कौन हैं. चलिए आपको भारतीय सेना के सबसे खतरनाक रेजिमेंट्स के बारे में बताते हैं...

गोरखा रेजिमेंट-
गोरखा बटालियन को देश की सबसे खतरनाक रेजिमेंट माना जाता है. इसे दुश्मनों का काल कहा जाता है. इसके लड़ाके दुश्मनों पर रहम नहीं खाते हैं. दुश्मन सेनाओं का मनोबल गोरखा रेजिमेंट का नाम सुनते ही टूट जाता है. गोरखा रेजिमेंट की शुरुआत 24 अप्रैल 1815 में हुई थी. इसमें नेपाली गोरखा जवानों को लिया जाता है. इनकी ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है. एक कहावत है कि अगर कोई कहे कि वो मौत से नहीं डरता है तो वो या तो झूठ बोल रहा है या वो शख्स गोरखा होगा.

राजपूत रेजिमेंट-
राजपूत रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे खतरनाक रेजिमेंट्स में से एक है. कारगिल युद्ध के दौरान तोलोइंग जैसे पहाड़ी पर तिरंगा फहराया था. राजपूत रेजिमेंट की स्थापना एक अगस्त 1940 को फैजाबाद में लेफ्टिनेंट कर्नल जेई रेडिंग की कमांड में एक टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के तौर पर हुई थी. इसका नाम 12/7 था. लिबरेटर्स ऑफ हैदराबाद नाम से सम्मानित और फाइनेस्ट फोर्टीन कही जाने वाली सेना की इस टुकड़ी ने 15 अगस्त 1947 को बर्मा के रंगून में आजादी का जश्न मनाया था. राजपूत रेजिमेंट ने ऑपरेशन चलाकर जूनागढ़ का भारत में विलय कराया था.

पैराशूट रेजिमेंट-
पैराशूट रेजिमेंट इंडियन आर्मी की सबसे खूंखार रेजिमेंट है. कारगिल युद्ध में पैराशूट बटालियन 6 और 7 ने मुश्कोह घाटी को फतह किया था. जबकि पैराशूट बटालियन 5 ने बाटालिक प्वाइंट पर पर कब्जा किया था. पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल यूनिट पैरा कमांडो ने साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. 

बिहार रेजिमेंट-
बिहार रेजिमेंट की स्थापना 1 नवंबर 1945 को आगरा में लेफ्टिनेंट कर्नल आरसी म्यूलर ने की थी. बिहार रेजिमेंट ने द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में वीरता का परचम लहराया था. सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भी बिहार रेजिमेंट के जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया था. साल 2016 में उरी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए 15 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. गलवान में 17 जून 2020 को बिहार रेजिमेंट के जवानों ने चीन के छक्के छुड़ाए थे.

कुमाऊं रेजिमेंट-
कुमाऊं रेजिमेंट बहादुरी और निडरता के लिए फेमस है. इस रेजिमेंट की स्थापना 18वीं सदी में थी. 1794 में इसका नाम रेमंट कोर था. 20 साल तक कुमाऊं रेजिमेंट हैदराबाद रेजिमेंट का हिस्सा थी. 27 अक्टूबर 1945 को इसका नाम कुमाऊं रेजिमेंट रखा गया. इस रेजिमेंट का आधिकारिक चिन्ह शेर है, जो एक क्रॉस का निशान पकड़े है. कुमाऊं रेजिमेंट ने आंग्ला-नेपाल युद्ध के दौरान अंग्रेजों की तरफ से लड़ाई लड़ी. भारत का पहला परमवीर चक्र देने वाला रेजिमेंट कुमाऊं रेजिमेंट है. ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचीन में तिरंगा फहराया था.

ये भी पढ़ें:

सबसे खतरनाक इंडियन आर्मी कौन सी है?

गोरखा बटालियन को देश की सबसे खतरनाक रेजिमेंट माना जाता है.

भारत का सबसे ताकतवर कमांडो कौन है?

गरुड़ कमांडो का नाम भारत के सबसे खूंखार कमांडो में लिया जाता है. दुश्मन का खात्मा करने वाली भारतीय वायु सेना की ये फोर्स खतरनाक हथियारों से लैस रहती है. इनकी ट्रेनिंग भी इस तरह से होती है कि ये बिना कुछ खाए हफ्ते तक संघर्ष कर सकते हैं.

सबसे खतरनाक मिलिट्री कौन सी है?

बिजनेस इनसाइडर की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सेना को इसलिए सबसे पावरफुल माना जाता है, क्योंकि यूएस आर्मी के पास 8848 टैंक, 15893 एयरक्राफ्ट और 72 सबमरीन हैं. वहीं, सेना में 14,00,000 सैनिक हैं. साथ ही इसका बजट 601 बिलियन डॉलर है. रूस- सेना के मामले में दूसरा नंबर रूस का है.

इंडियन आर्मी में सबसे बड़ा कौन होता है?

Indian Army Rank List in Hindi :- इंडियन आर्मी हमारी देश की सबसे बड़ी तथा सम्मानित आर्मी है।.
जनरल – ये फील्ड मार्शल के बाद की सबसे बड़ी रैंक है लेकिन फील्ड मार्शल रैंक को खत्म करने के बाद ये इंडियन आर्मी की सबसे बड़ी रैंक हो गयी है। ... .
इस इंडियन आर्मी अधिकारी के बैज पर 4 स्टार बने है होते है।.