पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?

देश की बेरोजगारी कम करनें के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाए लागू की जाती है, इन्ही योजनाओ के अंतर्गत पशुपालन योजना है, जिसके लिए सरकार द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है, परन्तु अधिकाश लोग इन योजनाओ के अंतर्गत मिलनें वाले ऋण को प्राप्त करनें की जानकारी न होने से इस प्रकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते है, यदि आप पशुपालन लोन प्राप्त करना चाहते है, पशुपालन लोन कैसे ले ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: प्लाट या जमीन खरीदने के लिए लोन (Loan) कैसे ले

पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?

ADVERTISING

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री कामधेनु योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन लोन स्कीम

पशुपालन लोन (Animal Husbandry Loan)

इस प्रकार की योजनाए केंद्र या राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से आरंभ की जाती है, यह योजनाए प्रतिवर्ष लागू की जाती है, किसी भी योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि अर्थात ऋण बैंक के माध्यम से प्राप्त होता है, तथा इस ऋण को प्राप्त करने के लिए कुछ नियम बनाये जाते है, इन नियमों के अंतर्गत आने वाले लोगो को ही यह ऋण प्राप्त होता है, यह नियम इस प्रकार है –

ये भी पढ़े: आधार कार्ड (Aadhar Card) से होम लोन कैसे ले

कृषि विभाग के उप संचालक (डिप्टी डायरेक्टर) से संपर्क करे

योजना पर विचार- विमर्श करने के पश्चात आप सबसे पहले अपने जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर से संपर्क करे तथा उन्हे अपनी योजना के बारे में बताये, और उस स्थान को दिखाएँ जहाँ आप पशुओ को रखेंगे, उनके रख-रखाव से सम्बंधित सभी सुविधाओ के बारे में अवगत कराये |

ये भी पढ़े: गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे लिया जाता है

आपके द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट में यह बातें स्पष्ट होना आवश्यक है –

1.योजना में प्रयोग होने वाली जमीन कितनी है तथा उस जमीन का मालिक कौन है |

2.उस जमीन से सम्बंधित सभी कागज रखना अनिवार्य है, यदि आपने जमीन किराये पर लिया है, तो जमीं का अग्रीमेंट होना आवश्यक है |

3.आपको कितना खर्च आ रहा है, एवं आप उसमे कितना धन लगा रहें हैं |

4.बैंक से आप कितना ऋण चाहते है |

5.आप यह ऋण किस योजना के अंतर्गत प्राप्त करना चाहते हैं |

6.आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |

ये भी पढ़े: होम लोन कैसे ले – ब्याज दर, जरूरी कागजात की जानकारी

सम्बंधित अधिकारी से अनुमोदन

स्टेप-1

योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु सम्बंधित विभाग में जाकर अन्य कागजातों के विषय में जानकारी लें जो आप को योजना में ऋण लेने हेतु आवश्यक हैं, उसके बाद आप उस अधिकारी से उस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर तथा मुहर लगवा लीजिये अर्थात अधिकारी द्वारा ऋण प्राप्त करने हेतु अनुमति प्राप्त कर ले, और अधिकारी द्वारा बताये गये बैंक में ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन करे |

स्टेप-2

ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु उस प्रोजेक्ट को लेकर बैंक में जाएँ तथा बैंक को उस प्रोजेक्ट के बारे में फिर से समझाए, बैंक आप के द्वारा दिया हुआ प्रोजेक्ट तथा डिप्टी डारेक्टर का हस्ताक्षर और मुहर देखकर ऋण पास कर दिया जायेगा, और नियमनुसार धन आपके खाते में हस्तांतरित कर दिया जायेगा, यदि आप अरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते है, तो आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आपको ऋण में सरकार की तरफ से अनुदान भी प्राप्त होगा |

देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार तरह – तरह की योजनाओ का आरम्भ करती रहती है | ऐसे ही एक योजना का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है जिसका नाम पशुपालन योजना दिया गया है | इस योजना का पात्र खासकर उन लोगो दिया जायेगा, जो पशुओ का पालन कर अपने जीवन यापन करते है | ऐसे लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम को सभी राज्यों में लागू किया है |

पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?
पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?

बहुत से लोग है जिन्हे इस तरह कि योजनाओ के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं होती है जिसके चलते वह इन योजनाओ से वंचित रह जाते है | यहाँ हम आपको पशुपालन योजना से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है और इसमें आपको बतायेंगे कि पशुपालन लोन कैसे मिलता है, पशुपालन लोन योजना के बारे में जानकारी – फॉर्म, डॉक्यूमेंट व प्रक्रिया की पूरी जानकारी से अवगत करायेंगे |

पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?
पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है? - pashupaalan ke lie kaun see baink lon detee hai?

पशु बीमा योजना

पशुपालन योजना क्या है (Animal Husbandry Scheme)

देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले ज्यादातर लोग पशुपालन एवं कृषि जैसे रोजगारो पर निर्भर रहते है | लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक ख़राब होती है | गरीब वर्ग के लोग ही पशु पालन करते है पैसो की समस्याओ के चलते वह पशुओ को नहीं पाल पाते है क्योकि पशुओ के रहने व उनके चारे के लिए उनके पास पर्याप्त धन नहीं होता है |

जिसके कारण वह या तो उन पशुओ को बेच देते है या उन्हें आवारा छोड़ देते है, जिससे देश में आवारा पशुओ की तादात बढ़ती जा रही है | जिसे देखते हुए सरकार ने कुछ नियम के साथ इस योजना के तहत बैंकों को आदेश दिए है, कि पशुपालन के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जाए ताकि लोगो को सहायता प्रदान हो तथा वे पशुपालन के प्रति दिलचस्पी दिखाए व देश के पशुओ की स्थिति स्थिर बनी रहे|

मनरेगा पशु शेड योजना

पशुपालन योजना (Animal Husbandry Scheme)

ऐसी योजनाए प्रतिवर्ष देश में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कुछ संशोधन करके जारी होती रहती है | इस तरह की योजनाओ द्वारा बेरोजगारी की मार को सिमित करने के लिए और गरीब किसानों की सहयता के लिए बनाई जाती है | किसी भी योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि बैंक के माध्यम से प्राप्त होती है , अर्थात इस लोन को प्राप्त करने के लिए योजना द्वारा निर्धारित कुछ नियमो को पूरा करना होता है , इन नियमो को भलीभांति पूरा करने वाला ही व्यक्ति इस ऋण को प्राप्त कर सकता है, यह नियमों की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

कृषि विभाग के उप संचालक से संपर्क करे (Contact Deputy Director of Agriculture Department)

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से संपर्क करना होगा तथा उन्हें इस योजना के बारे में बताए , और उस स्थान को दिखाए जहाँ आप उन पशुओ को रखेंगे व उनके रख – रखाव से जुड़ी सभी सुविधाओं के बारे में बताये|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

योजना प्राप्त हेतु बनाये गए प्रोजेक्ट में जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. उस जमीन का  ब्यौरा जैसे जमीन कितनी है व उस जमीन का मालिक कौन है आदि जानकारी देनी होती है|
  2. योजना में जमीन से जुड़े सभी कागजो का होना अनिवार्य होता है यदि आपने जमीन को किराये पर लिया है तो उसका रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी होता है |
  3. आपका कितना खर्च आ रहा है व आप उसमे कितना धन लगा रहे है, इसके बारे में जानकारी देनी होती है |
  4. बैंक से आप कितना ऋण प्राप्त करना चाहते है |
  5. ऋण किस पशुपालन योजना के अंतर्गत लेना चाहते है |
  6. ऋण लेने वाले व्यक्ति के पास जाति प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है |

मछली पालन के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण

बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज

  • बैंक पासबुक (Bank Passbook Copy)
  • पहचान पत्र (Govt Certified Identity Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

बत्तख पालन कैसे करें

सम्बंधित अधिकारी से अनुमोदन (Approval From Concerned Officer)

स्टेप – 1

सबसे पहले आपको सम्बंधित विभाग में जाकर सभी जरूरी कागजातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो आपके ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक है , उसके बाद आप उस अधिकारी के पास जाकर उस प्रोजेक्ट पर मोहर लगवा ले व् अधिकारी द्वारा ऋण प्राप्त करने की अनुमति प्राप्त कर ले इसके बाद अधिकारी द्वारा बताये गए बैंक में जाकर ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन करे |

स्टेप – 2

ऋण प्राप्ति के लिए अधिकारी द्वारा बताये गए बैंक में जाए और वह उस प्रोजेक्ट के बारे में बैंक अधिकारी को समझाए , वह आपके प्रोजेक्ट तथा डिप्टी डायरेक्टर के हस्ताक्षर व मुहर को देख ऋण पास कर देगा , तथा ऋण में निर्धारित की गयी राशि को आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जायेगा | यदि आप आरक्षित वर्ग से आते है , तो आपको आरक्षित वर्ग के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान यानि कि सब्सिडी भी प्रदान किया जायेगा|

पशुपालन पर कितना लोन मिल रहा है?

वर्तमान में, 10.25% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध है। हालांकि, कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इससे कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन प्रदान कर सकते हैं।

भैंस वाला लोन कैसे ले?

भैंस पर लोन कैसे ले 2022 (Bhains loan) Application के साथ अपना पहचान पत्र ,आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। आवेदन फॉर्म summit हो जाने के 1 महीने के अंदर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा । उसके उपरांत आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से भैंस पर लोन ले सकते हैं।

डेयरी फार्म पर लोन कैसे ले?

मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना के लिए जरूरी पात्रता | Eligibility for Pashupalan Loan Yojana 2023.
एमपी पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत अप्लाई करने वाले लाभार्थी का मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।.
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम पांच दूध देने वाले जानवर अवश्य होनी चाहिए।.

राजस्थान में पशु लोन कैसे मिलता है?

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते है। किसानों को इस योजना के तहत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है.